अमेरिका ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की और अमेरिकी वित्तीय
प्रणाली पर शत्रुतापूर्ण साइबर हमलों आदि के आरोप में उसकी 11 कंपनियों तथा
व्यक्तियों को प्रतिबंध सूची में शामिल किया. अमेरिकी वित्त मंत्री स्टीवन टी म्नुचिन ने कहा कि अमेरिका का वित्त विभाग
ईरान की भड़काऊ कार्रवाइयों का जवाब देने के लिए कड़े कदम उठाना जारी
रखेगा. गौरतलब है कि ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद से ही ईरान के खिलाफ
सख्त रुख अपनाया है.
इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्विटर पर ईरान को चेतावनी दी थी और लिखा
था, 'ईरान आग से ख़ेल रहा है. ओबामा प्रशासन उनके देश के प्रति कितना उदार
था वो इसका महत्व नहीं समझते, लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं'.
No comments:
Post a Comment