केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री, श्री धर्मेंद्र प्रधान अस्ताना, कझाकिस्तान में आयोजित अंतर-सरकारी आयोग (आईजीसी) की 13 वीं बैठक की सह-अध्यक्षता की. कजाकिस्तान की ऊर्जा मंत्री श्री कनाट बोझंबायेव कजाखस्तान की तरफ से बैठक
की सह-अध्यक्षता की. आईजीसी की बैठक का लक्ष्य प्रधान मंत्री श्री
नरेंद्र मोदी की दो यात्राओं के दौरान कजाखस्तान में भारत और कजाकिस्तान के
बीच निर्धारित एजेंडे का विस्तार करना है.
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल रहे प्रधान यात्रा
के दौरान व्यापार, आर्थिक, निवेश, परिवहन और संपर्क, कृषि, सूचना
प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक क्षेत्रों में दोनों
देशों के बीच सहयोग मजबूत बनाने के लिये विभिन्न उपायों और मुद्दों पर
बोजुमबायेव से बातचीत करेंगे. ऐसी उम्मीद है कि दोनों पक्ष व्यापार, आर्थिक
और निवेश सहयोग बढ़ाने के लिये रणनीति और रूपरेखा को अंतिम रूप दे सकते
हैं.
No comments:
Post a Comment