भारत की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी
इंफोसिस ने लंदन स्थित उत्पाद डिजायन एवं उपभोक्ता अनुभव कंपनी ब्रिलियेंट
बेसिक्स का अधिग्रहण पूरा कर लिया. इंफोसिस ने 11 सितम्बर को इसकी जानकारी दी. इंफोसिस
ने बयान जारी कर कहा कि इस अधिग्रहण से उसे अपने डिजिटल स्टूडियो कारोबार
को वैश्विक स्तर पर विस्तृत करने में मदद मिलेगी.
यह कारोबार वैश्विक उपभोक्ताओं को पूरी
तरह से डिजिटल बदलाव समाधान की जरूरतें पूरी करने पर केंद्रित है. कंपनी ने
इस अधिग्रहण की घोषणा इसी साल तीन अगस्त को की थी. इंफोसिस ने 75 लाख
पाउंड का यह अधिग्रहण पूरी तरह से नकद में किया है. इस अधिग्रहण में भविष्य
में होने वाले मुनाफे पर आधारित राशि तथा कर्मचारियों को बनाये रखने की
राशि भी सम्मिलित है. इंफोसिस के पास बेंगलुरु, पुणे, न्यूयॉर्क, लंदन और
मेलबोर्न में डिजिटल स्टूडियो हैं.
ब्रिलियेंट बेसिक्स की स्थापना 2012 में
हुई थी तथा इसकी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रबंधन नियंत्रित थी. सह-संस्थापक
एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पास ही 85.5 प्रतिशत हिस्सेदारी हैं. इसके
डिजिटल स्टूडियो लंदन और दुबई में हैं.
No comments:
Post a Comment