राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के मार्गदर्शन द्वारा पहला 'BIMSTEC आपदा प्रबंधन अभ्यास- 2017' (BIMSTEC DMEx 2017)' 10 से 13 अक्टूबर, 2017 तक दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में आयोजित किया जाएगा. यह अभ्यास डिसास्टर रिस्क रिडक्शन (DRR) के सभी पहलुओं पर सर्वश्रेष्ठ
प्रथाओं को साझा करने के लिए एक मंच होगा, यह BIMSTEC के सदस्य देशों में
आपदा प्रबंधन के लिए क्षेत्रीय प्रतिक्रिया और समन्वय को मजबूत करेगा.
बिम्सटेक के सात सदस्य देशों के आपदा प्रबंधन के
अनुभवों से उन्हें आपस में सीखने का अवसर मिलेगा. बंगलादेश, भूटान, नेपाल,
थाईलैंड, म्यांमार और श्रीलंका भारत के अनुभवों से सीखेंगे और भारत भी
उनसे सीखेगा. काठमांडू में इस वर्ष फरवरी में हुए बिम्सटेक अधिकारियों की 17वीं बैठक
में यह तय हुआ था कि भारत आपदा प्रबंधन के लिए सम्मेलन करेगा. सम्मेलन में
इन देशों के आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ और अधिकारी भाग लेंगे.
No comments:
Post a Comment