ताइवान के प्रधानमंत्री लिन चुआन ने
अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे से मुख्यभूमि चीन के साथ द्वीप
के तनावपूर्ण संबंधों में बदलाव आने की संभावना बढ़ गई है. समाचार एजेंसी
एफे के अनुसार, चुआन ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि
उन्होंने राष्ट्रपति साई इंग-वेन को रविवार को ही अपना इस्तीफा सौंप दिया.
राष्ट्रपति कार्यालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि राष्ट्रपति साई इंग वेन ने
बेमन से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
लिन चुआन ने कहा कि उन्होंने काफी
लक्ष्य हासिल कर लिए हैं और वह अब राष्ट्रपति को मौका देना चाहते हैं कि वह
अपने किसी व्यक्ति को इस पद पर नियुक्त करें. बता दें कि मई 2016 में
कार्यभार संभालने के बाद लिन ने पेंशन सुधार, राजनीतिक दलों की संपत्तियों
पर नियंत्रण और श्रम सुधार से संबंधित विवादास्पद कानून लागू किए थे.
No comments:
Post a Comment