जोशी ने अक्टूबर 1982 में एनएचपीसी में अपने कैरियर की शुरुआत सलाल परियोजना (जम्मू व कश्मीर) से प्रोबेशनरी एक्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग) के रूप में की थी. अपने 35 साल से अधिक विशिष्ट कार्यकाल के दौरान सलाल, दुलहस्ती, कुरीचू परियोजना (भूटान), तीस्ता-5, तीस्ता लो डैम-3 और पार्बती-3, चुटक, चमेरा-3, पार्वती-2 आदि में कार्य किया. इन्होंने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ आरबिट्रेशन, 'द हेग', में किशनगंगा परियोजना के लिए एनएचपीसी का प्रतिनिधित्व किया और ¨सधु जल संधि के मुद्दे पर हाल ही में वा¨शगटन डीसी में सरकारी स्तर की बैठकों में भाग लिया.
25 September 2017
बलराज जोशी बने एनएचपीसी के सीएमडी नियुक्त
जोशी ने अक्टूबर 1982 में एनएचपीसी में अपने कैरियर की शुरुआत सलाल परियोजना (जम्मू व कश्मीर) से प्रोबेशनरी एक्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग) के रूप में की थी. अपने 35 साल से अधिक विशिष्ट कार्यकाल के दौरान सलाल, दुलहस्ती, कुरीचू परियोजना (भूटान), तीस्ता-5, तीस्ता लो डैम-3 और पार्बती-3, चुटक, चमेरा-3, पार्वती-2 आदि में कार्य किया. इन्होंने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ आरबिट्रेशन, 'द हेग', में किशनगंगा परियोजना के लिए एनएचपीसी का प्रतिनिधित्व किया और ¨सधु जल संधि के मुद्दे पर हाल ही में वा¨शगटन डीसी में सरकारी स्तर की बैठकों में भाग लिया.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment