सउदी अरब रोबोट को नागरिकता प्रदान करने वाला पहला देश बन गया है. 25
अक्टूबर को सउदी अरब ने 'सोफिया' नाम के रोबोट को नागरिकता प्रदान की है.
सउदी ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को बढ़ावा देने के लिए यद कदम उठाया है. रोबोट का नाम सोफिया है और ऑफिशियल सउदी प्रेस रिलीज के अनुसार एक इवेंट
में रोबोट को नोगरिकता प्रदान की गई. इवेंट में रोबोट ने थैंक्यू कहकर
शुक्रिया भी अदा किया. हेसन रोबोटिक्स ने इस रोबोट को बनाया है और यह रोज
के काम कर लेता है.
सोफिया ह्यूमनराइड रोबोट है. बिजनेस लेखक एंड्रंयू रोस सोर्किन ने रियाद
में इस रोबोट का इंटरव्यू भी लिया. सोफिया को पोडियम पर लाया गया और उसने
सवालों के जवाब दिए. इसके अलावा यह भी दावा किया गया कि इस रोबोट का एक ही
मकसद होगा अच्छी जिंदगी के मानव की मदद. ट्विटर पर लोग इस रोबोट को लेकर कंमेट शेयर कर रहे हैं. कुछ लोग कह रहे
हैं कि क्या ये रोबोट बूर्का पहनेगा तो कुछ कह रहे हैं कि क्या इस रोबोट का
ट्विटर अकाउंट है.
No comments:
Post a Comment