भारतीय महासागर क्षेत्र में विदेशी देशो के साथ द्विपक्षीय संबंध को मजबूत
करने के उद्देश्य से नौसेना की दक्षिणी कमान का सर्वेक्षण पोत आईएनएस
सर्वेक्षक 15 नवंबर 2017 को तंजानिया के दार–ए-सलाम पहुचा. आईएनएस
सर्वेक्षक तंजानिया की नौसेना के साथ संयुक्त जल सर्वेक्षण अभियान में भाग
लेगा. इस संयुक्त सर्वेक्षण अभियान का आयोजन तंजानिया के नौसेना कर्मियों
के साथ किया जायेगा. जिन्हे गोवा स्थित राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण संस्थान में
प्रशिक्षण दिया गया है. सर्वेक्षण के दौरान तंजानिया के नौसैनिकों को
अत्याधुनिक समुद्री उपकरणों और अभ्यासों से अभ्यस्त किया जायेगा. इस दौरान
तंजानिया की नौसेना के साथ संयुक्त अभ्यास भी आयोजित किये जायेगे. हाल ही
के दिनों में भारतीय नौसेना के जहाजों जमुना, सतलुज और दर्शक ने तंजानिया
के दार-ए-सलाम,जंजीबार, मकोनी और पोर्ट टांगा के विभिन्न सर्वेक्षण किये
है. इसके साथ ही आईएनएस सर्वेक्षक ने श्रीलंका, मारीशस,सेशेल्स और केन्या
मे विभिन्न सर्वेक्षण अभियानों में भाग लिया है. आईएनएस सर्वेक्षक आधुनिक
उपकरणो से लैस कोच्चि में आधारित भारतीय नौसेना का एक विशेष सर्वेक्षण जहाज
है. इसके साथ ही जहाज में चेतक हेलिकॉप्टर भी तैनात किया गया है जिसका
सर्वेक्षण के दौरान व्यापक प्रयोग किया जाता है. यह जहाज दर्शक क्षेणी के
जहाजों में दूसरा है और इसमें 15 अधिकारी और 175 नौसेना कर्मी तैनात है।
नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने
बताया कि तंजानिया के वाणिज्यिक बंदरगाह और प्रमुख शहर दार-ए-सलाम में
भारतीय नौसेना का जहाज आइएनएस सर्वेक्षक गुरुवार को पहुंच गया है. वह
तंजानिया के पेम्बा द्वीप का एक व्यापक सर्वे करेगा. इसमें वेशा बंदरगाह,
कियो और पेम्बा चैनल भी शामिल होंगे. अफ्रीकी देशों के जल क्षेत्र में
सर्वेक्षण पूरा करने के बाद यह जहाज दिसंबर के महीने में मारीशस के पोर्ट
लुइस जाएगा. वहां वह ग्रैंड पोर्ट का सर्वेक्षण करेगा. कैप्टन शर्मा ने
बताया कि यह जहाज तंजानिया अफ्रीकी देशों से दोस्ताना ताल्लुक और मजबूत
करने और हिंद महासागर में मौजूद अन्य देशों की नौसेनाओं से बेहतर संपर्क के
लिए भेजा गया है. आइएनएस सर्वेक्षक सर्वे के लिए विशेषज्ञता
हासिल किए हुए है. इसमें गहरे समुद्र में काम आने वाला मल्टी बीम इको
साउंड सिस्टम लगा हुआ है. साइड स्कैन सोनार, पूर्णत: आटोमैटिक डिजिटल सर्वे
मशीन और प्रोसेसिंग सिस्टम लगा हुआ है.
No comments:
Post a Comment