अमेरिका के वर्जिनिया प्रांत में डानिका रोम निचले सदन में चुनाव जीतने
वाली अमेरिका की पहली ट्रांसजेंडर डेमोक्रेट बनीं. पाठकों को बता दे की
डानिका रोम हाउस ऑफ डेलीगेट्स की सीट जीतने वाली वर्जीनिया की और संभवत:
देश की भी पहली ट्रांसजेंडर हैं. वे इससे पहले सार्वजनिक रूप से
ट्रांसजेंडर होने की बात स्वीकार कर चुकी हैं. वे पेशे से संगीतकार एवं
पूर्व पत्रकार हैं. डानिका ने रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी रॉबर्ट मार्शल को चुनाव
में मात दी. कुल मतदान में से 95 फीसदी मतों की गणना के बाद मार्शल के 45
फीसदी मतों की तुलना में डानिका ने 55 फीसदी मत हासिल किए. गे ऐंड लेस्बियन
विक्टरी फंड ने डानिका को जनरल असैंबली के निचले सदन में चुनाव जीतने वाली
पहली ट्रांसजेंडर बताया है.
डेमोक्रैटिक पार्टी अमेरिका के प्रमुख दो राजनितिक दलो मे से एक हैं. यह दल आमतौर पर बड़ी सरकार, समाज को नियंत्रित करने में, समाज के भीतर और
मुख्य रूप से निम्न वर्गों के लोगों को लाभ और सेवाएं मुहैया कराने के लिए
सरकार की बड़ी भूमिका के पक्ष में हैं. आधुनिक डेमोक्रेटिक पार्टी 1828 के आसपास स्थापित की गयी थी, पार्टी ने अमेरिका को 15 राष्ट्रपति दिये है. इस पार्टी से चुने गये नवीनतम राष्ट्रपति बराक ओबामा हैं.
No comments:
Post a Comment