20 जनवरी से
किसी बैंक शाखा में जाना आपको भारी पड़ सकता है. ऑनलाइन बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए सभी सरकारी और निजी
क्षेत्र के बैंक शाखाओं में दी जाने वाली उन तमाम सेवाओं के लिए शुल्क
वसूलने की तैयारी कर रहे हैं जो अब तक मुफ्त हैं. कुछ सुविधाओं के लिए शुल्क की समीक्षा
होगी. इन सुविधाओं में पैसा निकालने, जमा करने, मोबाइल नंबर बदलवाने,
केवाईसी, पता बदलवाने, नेट बैंकिंग और चेक बुक के लिए आवेदन करने जैसी
सुविधाएं शामिल हैं. जिस शाखा में आपका खाता है, उससे इतर किसी दूसरी शाखा
में जाकर बैंकिंग सेवा लेने पर भी अलग से शुल्क लिया जाएगा. शुल्क पर फीसद
का जीएसटी भी लगेगा। यह शुल्क आपके खाते से काट लिया जाएगा.
इस कदम से देशभर के खाताधारक प्रभावित होंगे. हालांकि बैंकरों ने
इस कदम को सही बताया है. उनका कहना है कि खाताधारक अगर अपनी होम ब्रांच के
अतिरिक्त किसी अन्य ब्रांच से बैंकिंग सेवाएं लेता है तो शुल्क लगना
चाहिए. इस कदम से ऑनलाइन बैंकिंग को बढ़ावा
मिलेगा. समय के साथ-साथ चेक और डिमांड ड्राफ्ट भी अप्रासंगिक हो जाएंगे.
एटीएम और क्यॉस्क मशीनों से पासबुक अपडेशन और पैसों का लेनदेन अब भी
निशुल्क किया जा सकेगा.
No comments:
Post a Comment