गेल इंडिया लि ने सोमवार को कहा कि उसने देश का दूसरा सबसे बड़ा रूफटॉप सौर
संयंत्र उत्तर प्रदेश में स्थापित किया है. गेल ने एक बयान में कहा कि
इसने पाटा स्थित पेट्रोकेमिकल परिसर में 576 मेगावाट का कैप्टिव सौर
संयंत्र स्थापित किया है. यह संयंत्र 79 लाख किलोवाट घंटा बिजली उत्पादन
करेगा. टाटा पॉवर सोलर ने अमृतसर में देश का सबसे बड़ा सौर संयंत्र स्थापित
किया है और इसकी क्षमता 12 मेगावाट है.
गेल (इंडिया) लिमिटेड भारत का एक नवरत्न सार्वजनिक उपक्रम है और भारत की प्रमुख प्राकृतिक गैस
कंपनी है, जिसमें प्राकृतिक गैस मूल्य श्रृंखला (अन्वेषण और उत्पादन,
प्रोसेसिंग, संचरण, वितरण और विपणन सहित) के सभी पहलुओं और संबंधित सेवाओं
का समावेश है. इसका गठन 16 अगस्त, 1984 को किया गया था.
No comments:
Post a Comment