1982 बैच के आईएएस एनसी गोयल को राजस्थान का मुख्य सचिव बनाया गया है.
राज्य सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं. इसी के साथ अशोक जैन मुख्यसचिव पद सेवानिवृत हो गए हैं. 20 अप्रेल 1958 को हरियाणा मे जन्मे
निहाल चंद गोयल अप्रेल 2018 में रिटायर होगे. निहाल चंद गोयल के मुख्यसचिव
बनने के बाद अब प्रशासनिक सुधार विभाग के एसीएस विपिन चंद शर्मा और उच्च
शिक्षा व संस्कृत शिक्षा के एसीएस राजहंस उपाध्याय को सचिवालय से बाहर
भेजना पड़ेगा. क्योंकि दोनो एनसी गोयल से सीनियर अधिकारी हैं.
गोयल मुख्यमंत्री की पसंद के अधिकारी माने जाते है और नतीजे देने में माहिर माने जाते है. इससे पहले जब अशोक जैन जब मुख्यसचिव बने थे तब भी उनका नाम आगे था लेकिन एन वक्त पर अशोक जैन को मुख्यसचिव बनाने की घोषणा कर दी गई थी.
No comments:
Post a Comment