राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय जनता पार्टी
(BJP) के उपाध्यक्ष तथा राज्य सभा सदस्य विनय सहस्रबुद्धे को भारतीय सांस्कृतिक
संबंध परिषद (आईसीसीआर) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है. केन्द्र सरकार ने 29
दिसम्बर 2017 को सहस्रबुद्धे को भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद (Indian
Council of Cultural Relations – ICCR) के नए अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त
किया. वे इस पद पर लोकेश चन्द्र (Lokesh Chandra) का स्थान लेंगे, जिन्हें
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबन्धन (NDA) सरकार ने अक्टूबर 2014 में संस्था का
अध्यक्ष नियुक्त किया था तथा जिन्होंने अपना तीन-वर्षीय कार्यकाल पूरा कर
लिया है.
सहस्रबुद्धे रामभाऊ मल्गी प्रबोधिनी (Rambhau Mhalgi
Prabodhini) के उपाध्यक्ष भी हैं, जोकि निर्वाचित प्रतिनिधियों तथा
स्वयंसेवी सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण व अनुसंधान हेतु दक्षिण एशिया
की एकमात्र अकादमिक संस्था है. उल्लेखनीय है कि भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद
(ICCR) की स्थापना वर्ष 1950 में देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल
कलाम आज़ाद ने की थी. वह आईसीसीआर के
पहले अध्यक्ष भी थे. पूर्व राष्ट्रपति डॉ शंकर दयाल शर्मा और के.आर. नारायणन, पूर्व प्रधान
मंत्री पी.वी. नरसिंह राव और अटल बिहारी वाजपेयी भी इसके अध्यक्ष रह चुके
हैं. इसका मुख्य उद्देश्य भारत के विदेशी सम्बन्धों के
नीति-निर्धारण में अहम भूमिका निभाना तथा अन्य देशों से भारत के सम्बन्धों
को सुदृढ़ करने के लिए उपयुक्त कदमों को क्रियान्वित करना है.
No comments:
Post a Comment