भारत और नेपाल के संबंधों पर प्रबुद्ध लोगों के समूह-ईपीजी की सातवीं
बैठक काठमांडू में सम्पन्न हो गयी। दो दिवसीय बैठक में 1950 की शांति और
मैत्री संधि सहित व्यापार, पर्यावरण, सीमा और जल विद्युत जैसे कई
द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. ईपीजी एक संयुक्त तंत्र है जिसमें भारत और
नेपाल के विशेषज्ञ और बुद्धिजीवी शामिल हैं. नेपाल और भारत 1950 की शांति एवं मित्राता संधि दोनों देशों के बीच
रणनीतिक संबंध स्थापित करने के लिए की गई एक द्विपक्षीय संधि है. यह दोनों देशों के बीच मौजूद
सभी द्विपक्षीय संधियों और समझौतों को अद्यतन करने के लिए सुझाव देने के
लिए फरवरी 2016 में स्थापित किया गया था.
बैठक के
बाद ईपीजी के नेपाल संयोजक डॉक्टर भेख बहादुर थापा और भारत के संयोजक भगत
सिंह कोशियारी ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को नयी ऊंचाई तक ले जाने के
तरीकों पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है. समूह की अगली बैठक नई दिल्ली में
आयोजित की जाएगी.
No comments:
Post a Comment