दुनिया के 20 महंगे शहरों की सूची जारी की
गई है जिसमें मुंबई को 16वां स्थान दिया गया है. यह जानकारी नाइट फ्रैंक
वेल्थ रिपोर्ट 2018 के जरिए सामने आई है. आपको बता दें कि साल 2016 में
मुंबई को 15वां स्थान हासिल हुआ था. साल 2016 में आप मुंबई के भीतर 1
मिलियन डॉलर में 1,065 वर्गफीट जमीन खरीद सकते थे. देश की वित्तीय राजधानी कही जाने वाली
मुंबई की रैंकिंग में यह सुधार देश में धन के तेज सृजन के चलते देखने को
मिला है. इस सूचकांक में चार प्रमुख संकेतकों को शामिल किया गया है: धन,
निवेश, जीवनशैली और भविष्य. आपको बता दें कि साल 2016 के दौरान मुंबई 15वां
सबसे महंगा शहर था. एक अनुमान के मुताबिक धनी आबादी के मामले में साल 2022
तक भारत चीन और जापान के बाद तीसरा सबसे बड़ा देश बन जाएगा.
साल 2016-17 के दौरान हाई नेटवर्थ
इंडीविजुअल में बढ़त देखने को मिली. करीब 21 फीसद लोग ऐसे थे जिनकी नेटवर्थ
5 मिलियन डॉलर या उससे ऊपर थी, वहीं 21 फीसद लोग ऐसे थे जिनकी नेटलर्थ 50
मिलियन डॉलर और उससे ऊपर की थी और करीब 18 फीसद लोग ऐसे थे जिनकी नेटवर्थ
500 मिलियन डॉलर और उससे ऊपर की थी. प्रतिष्ठित अमेरिकी बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने 2018 में विश्व के 2,208
धनकुबेरों की सूची जारी की है. सूची में ऐसे लोगों को शामिल किया गया है,
जिनकी संपत्ति एक अरब डॉलर (करीब 6,500 करोड़ रुपये) से अधिक है. 121
धनकुबेरों के साथ भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर आ गया है. भारत ने जर्मनी
को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है. 585 अमीरों के साथ अमेरिका पहले नंबर
और 373 धनकुबेरों के साथ चीन दूसरे स्थान पर है.
No comments:
Post a Comment