केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने ‘भारत 2018' के प्रिंट एवं ऑनलाइन संस्करणों का विमोचन किया.
भारत 2018 सरकार की ओर से प्रकाशित होने वाली पुस्तक है जिसमें
सरकारी नीतियों एवं विकास कार्यक्रमों का ब्योरा होता है. यह पुस्तक हर साल
प्रकाशित की जाती है. इस अवसर पर ईरानी ने उम्मीद जताई कि अगले साल से यह
पुस्तक सभी भारतीय भाषाओं में लाई जाएगी ताकि बड़े पैमाने पर लोगों को इससे
फायदा मिल सके. पुस्तक
विमोचन के अवसर पर ईरानी ने कहा कि यह प्रशासन का अध्ययन करने वालों के
लिए ही नहीं बल्कि शोधकर्ताओं एवं छात्र समुदाय के लिए भी लाभप्रद साबित
होगा.
इस पुस्तक को प्रकाशित करने वाले प्रकाशन विभाग ने एक बयान में कहा
कि ‘इंडिया 2018' और ‘भारत 2018' एक व्यापक प्रकाशन है. जिसमें देश
के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों, उद्योग, आधारभूत संरचना, विज्ञान एवं
प्रौद्योगिकी, मानव संसाधन विकास, कला एवं संस्कृति, राजव्यवस्था,
अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, रक्षा, शिक्षा एवं जनसंचार जैसे क्षेत्रों में हो
रहे विकास के सभी पहलुओं की जानकारी दी जाती है. अपने ताजा संस्करण के साथ
ही यह पुस्तक अपने प्रकाशन के 62वें वर्ष में प्रवेश कर गई है. टैबलेट,
कंप्यूटर, ई-रीडर और स्मार्ट फोन जैसे उपकरणों पर भी इस किताब के ऑनलाइन
संस्करण को पढ़ा जा सकता है.
No comments:
Post a Comment