मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने राज्यपाल गंगा प्रसाद को अपना
इस्तीफा सौंप दिया है. राज्य में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस बहुमत हासिल
नहीं कर सकी. राज्यपाल ने इस्तीफा
स्वीकार कर लिया और संगमा से कहा कि नई सरकार बनने तक प्रभार संभालें. निवर्तमान मुख्यमंत्री ने कहा की चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई है
इसलिए मुख्यमंत्री को इस्तीफा सौंपना होता है और मैंने सौंप दिया है.
नियमों के मुताबिक आगे की कार्रवाई होगी. संगमा ने दो सीटों से चुनाव
लड़ा और दोनों पर जीत दर्ज की. वह आमपटी सीट पर भाजपा उम्मीदवार को आठ हजार
से अधिक मतों से पराजित कर पांचवीं बार चुनाव जीते. उन्होंने सोंगसाक सीट
पर एनपीपी उम्मीदवार को परास्त कर 1300 वोटों से चुनाव जीता.
मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा है. 27 फरवरी को 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस को 21 सीटें मिली हैं. भाजपा की सहयोगी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को 19 सीट हासिल हुई है और आज उसने क्षेत्रीय दलों के 15 विधायकों के सहयोग से सरकार गठन का दावा किया.
मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा है. 27 फरवरी को 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस को 21 सीटें मिली हैं. भाजपा की सहयोगी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को 19 सीट हासिल हुई है और आज उसने क्षेत्रीय दलों के 15 विधायकों के सहयोग से सरकार गठन का दावा किया.
No comments:
Post a Comment