केंद्र सरकार ने वरिष्ठ वकील इंदु मल्होत्रा को सुप्रीम कोर्ट का जज
बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद मल्होत्रा देश की पहली
महिला होंगी जिन्हें वकील से सीधा सुप्रीम कोर्ट जज बनाया जा रहा है. इसके साथ ही केंद्र ने गुजरात हाई कोर्ट के लिए पांच जज, छत्तीसगढ़ हाई
कोर्ट के लिए चार जज, मद्रास हाई कोर्ट के लिए दो जज और बॉम्बे हाई कोर्ट
के लिए एक जज के नाम का प्रस्ताव भी पास किया है. बता दे की सुप्रीम कोर्ट में कोलेजियम के तहत जज बनाये जाते हैं, सुप्रीम कोर्ट
नामों का चयन कर केंद्र को भेजता है जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम
पर केन्द्र सरकार विचार कर मुहर लगाती है.
देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश दीप मिश्रा ने 61 साल की इंदु मल्होत्रा को शपथ दिलाई है. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सभी जजों, कानून विद और वकीलों की मौजूदगी
में देश के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने इंदु मल्होत्रा को जज की शपथ
दिला. अब इंदु मल्होत्रा वकील से सीधा जस्टिस इंदु मल्होत्रा बन गयी हैं. मल्होत्रा के जज बनने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या अब 25 हो गई है. गौरतलब
है कि न्यायमूर्ति जोसेफ और मल्होत्रा के संबंध में सुप्रीम कोर्ट
कॉलेजियम की फाइल 22 जनवरी को कानून मंत्रालय को मिली थी. मल्होत्रा की
नियुक्ति को मंजूरी देने के बाद अब सरकार ने न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की
पदोन्नति रोके रखने का फैसला किया है. न्यायमूर्ति जोसेफ उत्तराखंड उच्च
न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हैं.
No comments:
Post a Comment