संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने स्विटजरलैंड की क्रिस्टीन
बर्गनर को म्यामां में अपना नया विशेष दूत नियुक्त किया है. नियुक्ति से
पहले तक बर्गनर 2015 से जर्मनी में स्विटरजलैंड की राजदूत थी. राजनयिक के
रूप में बर्गनर के पास 25 साल से अधिक का अनुभव है और विदेश मामलों के
स्विस फेडरल डिपार्टमेंट में वह कई उच्च स्तरीय सरकारी पदों पर आसीन रही
हैं.
2009 से 2015 के बीच वह थाईलैंड की राजदूत के तौर पर कार्यरत थी और 2010 में थाईलैंड में भड़की हिंसा में दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता के लिए पहल की थी. इससे पहले बान की मून के कार्यकाल के दौरान जाने माने भारतीय राजनयिक विजय नाम्बियार म्यामां में महासचिव के विशेष
सलाहकार के रूप में
अपनी सेवा प्रदान कर चुके हैं. 2009 से 2015 के बीच वह थाईलैंड की राजदूत के तौर पर कार्यरत थी और 2010 में थाईलैंड में भड़की हिंसा में दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता के लिए पहल की थी. इससे पहले बान की मून के कार्यकाल के दौरान जाने माने भारतीय राजनयिक विजय नाम्बियार म्यामां में महासचिव के विशेष
No comments:
Post a Comment