जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (पूर्व में जनलक्ष्मी फाइनैंशियल सर्विसेज)
ने अपने बैंकिंग कार्यों की शुरुआत की घोषणा की है. अपने व्यापक ग्राहक
आधार को कवर करने के लिए, जन बैंक शुरू में 18 राज्यों में 19 शाखाएं
खोलेगी और 200 से अधिक बैंकिंग आउटलेट्स तक विस्तार करेगी, जिसमें जून 2018
तक 25% बैंक शाखाएं शामिल हैं. इसकी योजना 2019
तक 500 से अधिक शाखाएं एवं बैंक सुविधा केंद्र शुरू करने तथा दूरदराज के
ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तार करने की है. बैंक ने कहा कि अभी 18 राज्यों
में 19 शाखाएं शुरू की जाएंगी. बैंक को इस साल जून तक 200 शाखाओं तक पहुंच जाएगा. इन में 25 प्रतिशत
शाखाएं बैंकों की पहुंच
से दूर ग्रामीण क्षेत्रों में होंगी। उसने कहा कि
उसका जोर वित्तीय समावेश पर रहेगा.
जन ग्रुप के चेयरमैन रमेश रामनाथन ने कहा, '' वित्तीय समावेश जन ग्रुप का
प्राथमिक उद्देश्य रहा है. हमें लगता है कि डिजिटल क्षमताओं के साथ ही
बैंकिग परिचालन शुरू होने से वित्तीय समावेश की खाई पाटने के तेज एवं मजबूत
अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा जन बैंक विस्तारित ग्राहक आधार पर अपनी सेवाओ को डिजिटली रूप से प्रदान
करने के लिए सक्षम है, अपनी मूल रणनीति के रूप में वित्तीय समावेशन पर अपना
मूलभूत ध्यान केन्द्रित रखेगा.
No comments:
Post a Comment