न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) ने स्टेसी कनिंघम को अध्यक्ष के रूप में पदोन्नत किया है, वह 226 वर्ष पुराने एक्सचेंज की पहली एकल महिला प्रमुख है. वह जून 2015 में NYSE की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) बनी थी. कनिंघम के पदोन्नति के
साथ, जनवरी 2017 में एडेना फ्राइडमैन ने नास्डैक के सीईओ के पद संभालने के
साथ ही
अमेरिका के अग्रणी दो स्टॉक एक्सचेंजों का नेतृत्व महिलाओं द्वारा
किया जाएगा.
226 सालों के इतिहास में पहली बार कोई महिला न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (एनवाईएसई) की प्रमुख बनने जा रही है. एनवाईएसई ट्रेडिंग फ्लोर पर क्लर्क के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाली स्टेसी कनिंघम एक्सचेंज की 67वीं अध्यक्ष होंगी. इस समय एनवाईएसई ग्रुप की मुख्य परिचालन अधिकारी स्टेसी शुक्रवार से एनवाईएसई की अध्यक्ष बनेंगी. एनवाईएसई के मौजूदा अध्यक्ष थॉमर्स फार्ले एक्सचेंज छोड़ रहे हैं. वह एक विशेष अधिग्रहण कंपनी के प्रमुख पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.
No comments:
Post a Comment