चंद्रमा पर चलने वाले चौथे व्यक्ति, पूर्व अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री एलन बीन का टेक्सास, संयुक्त राज्य अमेरिका में निधन हो गया है.
वह 86 वर्ष के थे. बीन ने दो बार अंतरिक्ष की यात्रा की,पहली बार नवंबर
1969 में अपोलो 12 चंद्रमा-लैंडिंग मिशन पर चंद्र मॉड्यूल पायलट के रूप में
पहली बार अंतरिक्ष में प्रवेश किया. 1973 में वह स्काईलैब-अमेरिका के पहले
अंतरिक्ष स्टेशन की दूसरी उड़ान के कमांडर थे. चंद्रमा पर पहुंचने वाले अपोलो-12 अंतरिक्षयान के लूनर मॉड्यूल पायलट बीन
ने वहां 31 घंटे बिताए थे. अंतरिक्ष में कुल 69 दिन बिताने वाले बीन ने
भविष्य के अंतरिक्षयात्रियों की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
No comments:
Post a Comment