मशहूर
शास्त्रीय संगीतज्ञ और मराठी गायक अरुण दाते का रविवार सुबह 84 साल की उम्र
में निधन हो गया. पिछले कुछ दिनों से अरुण काफी बीमार थे और दिन व दिन
उनका स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा था. बता दें अरुण मराठी के लोकप्रिय गायक थे
और कई मराठी गाने गए है जिनमें शुक्रतारा मंद वारा चांदणे पाण्यातुनी', 'या
जन्मावर, या जगण्यावर शतदा प्रेम करवे', 'भातकुलीच्या केला मधे राजा आणिक
राणी', 'चांदणे पाण्यातुनी', 'येसिल येसिल येसिल', 'पानी पहाटे पहाटे
येसिल' और 'दिवस तुझे दिलाया' ने प्रमुख रूप से शामिल हैं.
अरुण के परिवार में उनके दो बेटे अतुल दाते और संगीत दाते थे जिनमें से संगीत दाते का निधन दो साल पहले ही निधन हो गया हुआ था. अरुण के कई मराठी
गीत काफी लोकप्रिय हैं. उन्हें मराठी सिनेमा के लिए भी कई गाने गए हैं.
अरुण भारतरत्न लता मंगेशकर, आशा भोंसले, सुमन कल्याणपुर कर, सुधा
मल्होत्रा, और कविता कष्णमूति के जैसे कई बड़े गायकों के साथ गाना गाया हैं. एक समय मंगेश पडगांवकर, यशवंत देओ ओर अरुण दाते तीनों की जोड़ी प्रसिद्ध
थी. श्री दाते ने 28 साल तक टेक्सटाइल इंजीनियर के रूप में काम किया था.
अरुण के परिवार में उनके दो बेटे अतुल दाते और संगीत दाते थे जिनमें से संगीत दाते का निधन दो साल पहले ही निधन हो गया हुआ था. अरुण के कई मराठी
No comments:
Post a Comment