इस अवसर पर लोगो को संबोधित करते हुए नेपाली
संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के
सचिव कृष्ण प्रसाद देवकोटा
ने कहा कि इस बार के अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन का मुख्य लक्ष्य
बुद्ध के गृहनगर यानी लुम्बिनी की लोकप्रियता को बढ़ाना है, अंतर्राष्ट्रीय
बौद्ध संचार का विकास और लुम्बिनी को बौद्ध धर्म और विश्व शांति के स्रोत
के रूप में बनाया जाना है.। साथ ही वे नेपाल को दुनिया में मुख्य
तीर्थयात्रा गंतव्य स्थलों में से एक बनाने के लिये प्रयास करेंगे।.लुम्बिनी विश्व सांस्कृतिक विरासतों में से एक है. यह नेपाली पवित्र भूमि
है.
लुम्बिनी में स्थित चीनी मंदिर विदेश में चीनी बौद्ध संघ द्वारा
स्थापित पहला राष्ट्रीय मंदिर है. 2018 अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन का
मुख्य स्थान चीनी मंदिर में है. चीनी बौद्ध संघ के उप प्रमुख और चीनी मंदिर
के महंत यिनशुन महान भिक्षु ने कहा कि सभी पक्षों को
दुनिया में सभ्यताओं की विविधता का सम्मान करना चाहिये. विभन्न सभ्यताओं के
बीच मनमुटाव, संघर्ष और पक्षपात के बजाय सभी पक्षों को संचार, आपसी सीख और
साथ-साथ मौजूद रहने का पालन करना चाहिये. विश्व शांति, क्षेत्रीय विकास और
समृद्धि, मानव जाति की सुख-सुविधा के लिये अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को
निरंतर प्रयास करना चाहिये.
No comments:
Post a Comment