उद्यमिता के जरिये भारत के छोटे शहरों एवं गांवों को लेकर समझ विकसित करने
एवं उनके निर्माण के लिये भारत भर में 15 दिन की ट्रेन यात्रा का आयोजन
करने वाले एक भारतीय धर्मार्थ संगठन ने लंदन में पुरस्कार जीता है. ‘जागृति यात्रा’ ने हर साल 400 युवाओं के लिये भारत में 15 दिन
की ट्रेन यात्रा का आयोजन कर 800 किलोमीटर की दूरी तय की. इससे भारत के कुछ
अग्रणी सामाजिक उद्यमियों और उद्यमिता से प्रेरित विकास कार्यों का
निर्माण हुआ, जिससे भारत में सामाजिक - आर्थिक सीमाओं की बाधा हटी. जागृति यात्रा एशियन वौइस्ए चैरिटी में विश्वव्यापी चैरिटी और व्यक्तियों
और समुदायों के भीतर उनके प्रभाव के लिए मान्यता प्राप्त एक श्रृंखला में
से एक है. जागृति यात्रा का उद्देश्य उद्यमिता के जरिये भारत के छोटे शहरों एवं गांवों
के प्रति समझ विकसित करना एवं उनका निर्माण करना था.
चैरिटी अवॉर्ड्स : लंदन में तीसरे वार्षिक एशियन वौइस् चैरिटी अवॉर्ड्स जो ब्रिटेन के सबसे पुराने एशियाई डायस्पोरा प्रकाशन 'एशियन वॉयस' द्वारा
आयोजित किया गया और यूरोप के पहले स्वतंत्र चैरिटी के कारण परिश्रम
प्लेटफार्म चैरिटी द्वारा आयोजित किया गया जो ब्रिटेन, अफगानिस्तान, भारत,
तिब्बत से विजेताओं को मान्यता देता है और लगभग 40 देशों के दर्शकों उसमें
शामिल होते हैं.
No comments:
Post a Comment