आईसीआईसीआई बैंक के निदेशक मंडल ने
राधाकृष्णन नायर को पांच साल के लिए बैंक का अतिरिक्त (स्वतंत्र) निदेशक
नियुक्त किया है. बैंक ने आज इसकी जानकारी दी. बैंक ने नियामकीय जानकारी
में कहा कि यह नियुक्ति शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है. नायर बैंक की तीन इकाइयों – आईसीआईसी प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ट्रस्ट और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज प्राइमरी
डीलरशिप के स्वतंत्र निदेशक भी है. वह कई अन्य कंपनियों में निदेशक भी
है.
नायर के पास बैंकिंग क्षेत्र में काम करने का करीब 40 साल का अनुभव है.
उन्होंने अगस्त 1976 में
कार्पोरेशन बैंक के साथ बैंकिंग क्षेत्र में काम
शुरू किया था.
No comments:
Post a Comment