शिल्पकार उत्तम पाचारणे को ललित कला अकादमी का अध्यक्ष वीरवार को
नियुक्त किया गया. संस्कृति मंत्रालय ने यह जानकारी दी. इस समय वह कला
अकादमी, गोवा की सलाहकार समिति के सदस्य और पी.एल. देशपांडे राज्य ललित कला
अकादमी की सलाहकार समिति के सदस्य और जनसेवा सहकारी बैंक, बोरीवली के
निदेशक हैं.
उन्हें 1985 में राष्ट्रीय ललित कला पुरस्कार, महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार
1985, जूनियर राष्ट्रीय पुरस्कार 1986 और जीवन गौरव पुरस्कार 2017 से भी
नवाजा जा चुका है. पाचारणे कार्यभार संभाले जाने की तिथि से तीन वर्ष के
लिए इस पद पर रहेंगे.
No comments:
Post a Comment