बॉलीवुड के जाने माने चरित्र अभिनेता अनुपम खेर को अंतर्राष्ट्रीय
भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. अनुपम खेर को
भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट उपलब्धि एवं शानदार योगदान के लिए इस महीने
बैंकॉक में होने वाले 19वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा)
पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. अनुपम खेर ने कहा मैं हमारे फिल्म उद्योग का हिस्सा बनकर गौरवान्वित
हूं, जो मेरे प्रति प्यार और गर्मजोशी जाहिर करने में बेहद उदार रहा है.
मेरे 34 साल के काम ने मुझे उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने में
मदद की है और
ऐसे समय में मदद की है, जब मेरी उम्र के कलाकारों को लाइफ टाइम अचीवमेंट
पुरस्कार मिल रहे हैं.
उन्होंने कहा की मैं भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में 34 साल और काम करना पसंद
करूंगा और नए व रोमांचित अवसरों को पाना चाहूंगा. उन्होंने कहा, इस तरह के
हर पुरस्कार के साथ एक जिम्मेदारी की भावना आती है, जिसके प्रति मैं अपने
फिल्म उद्योग और हमारे देश के प्रतिनिधि के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा
में प्रतिबद्ध रहने का वादा करता हूं. आईफा अवार्ड्स 21 जून से 24 जून तक
आयोजित होंगे.
No comments:
Post a Comment