फ्लिपकार्ट की डिजिटल भुगतान फर्म फोन पे ने घरेलू टैक्सी सेवा प्रदाता ओला
के साथ समझौता किया है, जिसके तहत ग्राहक उसके भुगतान प्लेटफॉम पर बने
माइक्रोऐप के माध्यम से कैब या ऑटो बुक कर सकेंगे. कंपनी ने पहले ही इस तरह
के 3 माइक्रो ऐप पेश किया है, जिसमें रेड बस और मेट्रो सेवाएं शामिल हैं
और अब कंपनी आगामी तिमाही में 5 से 10 इस तरह के और ऐप अपने प्लेटफॉर्म पर
पेश करने जा रही है. फोन पे के सह संस्थापक और सीटीओ राहुल चारी ने कहा,
'ओला के ऑटो पे फीचर से हमारे ग्राहकों को भुगतान को बाधारहित बनाने में
ज्यादा सुविधा और नियंत्रण मिल सकेगा.'
कंपनी के ग्राहकोंं की संख्या पिछले महीने 10 करोड़ हो गई है. ऑटो पे फीचर
के माध्यम से उपभोक्ता अपने डेबिट या क्रेडिट कॉर्ड को ओला राइड के फोन पे
ऐप में जोड़ सकता है और एक बार ऐसा कर देने से हर यात्रा के आखिर मेंं
स्वत: ही किराये का भुगतान हो जाएगा. इसके अलावा ग्राहकों को कभी भी सेटिंग
या यह सेवा रोक देने की सुविधा रहेगी. कंपनी ने कहा है कि वह अपने
प्लेटफॉर्म से और साझेदारों को जोडऩा चाहती है, जिसके लिए वह अपने
प्लेटफॉर्म पर हर आकार के ऐप बनाएगी.
No comments:
Post a Comment