राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को स्कॉच ग्रुप ने शनिवार को 'चीफ
मिनिस्टर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किया. यह सम्मान ई-गवर्नेंस के
क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं उपलब्धियों और राजस्थान को बीमारू प्रदेशों
की श्रेणी से बाहर लाने के लिए दिया गया है. यह पुरस्कार नई दिल्ली में आयोजित 52वें स्कोच शिखर सम्मेलन में दिया गया. समारोह में केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बिरेंद्र सिंह मुख्य अतिथि थे.
दिल्ली में आयोजित 52वें स्कोच शिखर सम्मेलन में केंद्रीय इस्पात मंत्री वीरेंद्र सिह ने
यह अवार्ड वसुंधरा राजे के प्रतिनिधि राजस्थान में आइटी विभाग के संयुक्त
निदेशक आरएल सोलंकी और मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद के ओएसडी अनुज सक्सेना को
दिया. समारोह में स्कॉच ग्रुप के चेयरमैन समीर कोचर भी मौजूद थे.
No comments:
Post a Comment