फोर्ब्स पत्रिका ने आवास क्षेत्र में वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनी
एचडीएफसी को उपभोक्ता वित्तीय सेवा श्रेणी की विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी
कंपनी का दर्जा दिया है. इस सूची में अमेरिकन एक्सप्रेस को शीर्ष स्थान
मिला है. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 13 वें स्थान के साथ सूची में शामिल
दूसरी अन्य भारतीय कंपनी है. एचडीएफसी ने इस श्रेणी में सातवें स्थान से
छलांग लगाकर पांचवां स्थान हासिल किया है.
हर तरह की कंपनियों की सूची में चीन का बैंक आईसीबीसी शीर्ष स्थान पर रहा है जबकि इस सूची में एचडीएफसी पिछले साल के 404 वें स्थान से छलांग लगाकर 321 वें स्थान पर पहुंच गया. विश्व की कुल 2000
कंपनियों की सूची में भारत
की 58 कंपनियां स्थान बनाने में सफल रही हैं. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज 83
वें स्थान पर, एचडीएफसी बैंक 202 वें स्थान पर, ओएनजीसी 266 वें स्थान पर,
इंडियन ऑयल 270 वें स्थान पर और आईसीआईसीआई बैंक 320 वें स्थान पर रहीं.
पूरी सूची में शामिल अन्य भारतीय कंपनियों में टाटा मोटर्स 385 वें, टीसीएस
404 वें, एलएंडटी 471 वें और भारतीय स्टेट बैंक 489 वें स्थान पर रहीं.
हर तरह की कंपनियों की सूची में चीन का बैंक आईसीबीसी शीर्ष स्थान पर रहा है जबकि इस सूची में एचडीएफसी पिछले साल के 404 वें स्थान से छलांग लगाकर 321 वें स्थान पर पहुंच गया. विश्व की कुल 2000
No comments:
Post a Comment