केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाने की मंजूरी दे
दी है. बजट में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने खरीफ फसलों के लिए उनकी लागत का
1.5 गुना मूल्य देने का एलान किया था. इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी की कड़ी नजर है. धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 250 रुपए प्रति
क्विंटल बढ़ोतरी की मंजूरी दी है. मक्का का न्यूनतम मूल्य 1425 रुपए से बढ़ाकर 1,700
रुपए कर दिया गया है. इसी तरह तुअर का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5450 रुपए से
बढ़ाकर 5,675 रुपए कर दिया है. उड़द के लिए अब किसानों को 5,400 रुपए के
बदले 5600 रुपए प्रति क्विंटल मिलेंगे. साथ ही ज्वार का एमएसपी 1700-1725
रुपए से बढ़ाकर 2430 रुपए कर दिया गया है. उड़़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य
5400 रुपए के बदले 5600 रुपए होगा.
रागी का नया समर्थन मूल्य 2897 रुपए होगा. अभी इसका
समर्थन मूल्यू 1900 रुपए क्विंटल है. मूंग के लिए किसानों को 6975 रुपए
प्रति 100 किलो मिलेंगे. अभी मूंग का समर्थन मूल्य 5,575 रुपए है. सोयाबीन
का समर्थन मूल्य 3050 रुपए से बढ़कर 3,399 रुपए हो कर दिया है. तिल का MSP 5300 रुपए से बढ़ाकर 6249 रुपए कर दिया गया है. सूरजमूखी के
बीज को लिए किसानों को 5388 रुपए होगा. अभी इसका दाम 4,100 रुपए है.
मूंगफली का एमएसपी 4,450 रुपए से बढ़ाकर 4,890 रुपए होगा. रागी का भाव 1900
रुपए से बढ़कर 2,897 रुपए होगा. अधिकतर खरीफ फसलों के लिए एमएसपी में वर्ष-दर-वर्ष की बढ़ोतरी पिछले तीन
वर्षों में घोषित वार्षिक वृद्धि की तुलना में काफी तेज है.
फसल | FY16 | FY17 | FY18 | FY19 |
---|---|---|---|---|
धान | 3.70 | 4.30 | 5.40 | 12.90 |
ज्वार | 2.60 | 3.50 | 4.60 | 42.90 |
बाजरा | 2 | 3.50 | 7.10 | 36.80 |
मक्का | 1.10 | 3 | 4.40 | 19.30 |
रागी | 6.50 | 4.50 | 10.10 | 52.40 |
No comments:
Post a Comment