विश्व फोटोग्राफी दिवस 19 अगस्त 2019 को विश्वभर में मनाया गया. विश्व फोटोग्राफी दिवस का मुख्य उद्देश्य विश्वभर के फोटोग्राफरों को एकजुट करना है. यह दिवस बहुत खुशी के साथ युवाओं के बीच मनाया जाता है. विश्व फोटोग्राफी दिवस का महत्व फोटोग्राफी के क्षेत्र में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना, विचारों को एक-दूसरे के बीच साझा करना तथा सबको प्रोत्साहित करना है. फोटोग्राफी को आजीविका के रूप अपनाने वाले बहुत सारे लोगों की संख्या एकत्रित हो चुकी है.
फोटोग्राफी के आविष्कार से संसार के लोगों को एक-दूसरे के करीब लाया. फोटोग्राफी के आविष्कार से ही एक-दूसरे को जानने, उनकी संस्कृति को समझने और इतिहास को समृद्ध बनाने में भी बहुत बड़ी मदद मिली है. फोटोग्राफी के आविष्कार ही आज हमें संसार के किसी दूरस्थ कोने में स्थित द्वीप के जनजीवन की सचित्र जानकारी बड़ी आसानी से प्राप्त होती है.
फ्रेंचमैन लुई डागुएरे और जोसेफ नीसपोर निपए द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस की उत्पत्ति साल 1837 में विकसित की गई एक फोटोग्राफिक प्रक्रिया के अविष्कार से हुई है. फ्रांसीसी वैज्ञानिक आर्गो ने 7 जनवरी 1839 को फ्रेंच अकादमी ऑफ साइंस के लिए एक रिपोर्ट तैयार की. फ्रांस सरकार ने यह प्रोसेस रिपोर्ट खरीदकर उसे आम लोगों के लिए 19 अगस्त 1939 को मुफ्त (फ्री) घोषित किया. यही कारण है कि 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है. फोटोग्राफी शब्द की उत्पत्ति ग्रीक शब्द फोटोज (प्रकाश) एवं ग्राफीन (खींचने) से मिलकर हुई है. विश्व फोटोग्राफी दिवस पर 19 अगस्त 2010 को पहले वैश्विक ऑनलाइन गैलरी का आयोजन किया गया था. यह दिवस विश्वभर में फोटोग्राफरों के एकजुट करने के उद्देश्य से मनाया जाता है.
The Casino Directory | JtmHub
ReplyDeleteThe Casino Directory is a aprcasino complete directory febcasino.com for casino and sportsbook operators in Ireland and Portugal. Jtm's comprehensive directory provides you 출장안마 with kadangpintar more than 150