ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल ने 23 जनवरी 2020 को इस सूचकांक को 2019 में एकत्र किए गए आंकड़ों के आधार पर लॉन्च किया है. भारत भ्रष्ट देशों की सूची में दो स्थान फिसल गया है. भारत 180 देशों की सूची में 80वें पायदान पर है. भारत साल 2018 में 78वें स्थान पर था. ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक के दौरान इस सूचकांक को जारी किया है. इस सूची में डेनमार्क और न्यूजीलैंड संयुक्त रूप से शीष पर बने हुए हैं. डेनमार्क और न्यूजीलैंड सबसे ईमानदारी वाले देश हैं. इस सूची में सार्वजनिक क्षेत्र के भ्रष्टाचार के मामलों में 180 देशों को रखा गया था.
25 January 2020
12 January 2020
ओमान के सुल्तान कबूस बिन सैद का निधन
ओमान के सुल्तान कबूस बिन सैद का 11 जनवरी 2020 को निधन हो गया. वे 79 वर्ष के थे. सुल्तान के निधन के बाद ओमान में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी गई है. वे लम्बे समय तक गद्दी पर रहे तथा इस दौरान उन्होंने राष्ट्रहित के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए. उन्होंने ओमान के आर्थिक विकास के लिए तेल से होने वाली कमाई का प्रयोग किया. सुल्तान काबूस शादीशुदा नहीं थे, इसलिए उनके उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं की गई है. ओमानी सल्तनत के नियमों के अनुसार तख्त के खाली रहने के तीन दिनों के अंदर शाही परिवार परिषद नया सुल्तान चुनेगी. गौरतलब है कि शाही परिवार परिषद में लगभग 50 पुरुष सदस्य हैं.
10 January 2020
फोर्ब्स पत्रिका के 20 प्रभावशाली लोगों में कन्हैया कुमार और प्रशांत किशोर शामिल
विश्व की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘फोर्ब्स’ में कन्हैया कुमार और प्रशांत किशोर को विश्व के टॉप-20 निर्णायक लोगों की सूची में जगह मिली है. फोर्ब्स इंडिया ने हाल ही में इस सूची को प्रकाशित किया था जिसमें राजनेताओं, उद्यमियों, मनोरंजनकर्ताओं तथा खिलाड़ियों के नाम शामिल थे. प्रशांत किशोर और कन्हैया कुमार इस सूची के सबसे बड़े नाम हैं. पत्रिका ने दुनिया के टॉप-20 शक्तिशाली लोगों में कन्हैया कुमार को 12वें स्थान पर और प्रशांत किशोर को 16वें स्थान पर रखा है. कन्हैया कुमार और प्रशांत किशोर के अतिरिक्त पांच भारतीयों को भी इस सूची में जगह मिला है. इस सूची में पहले स्थान पर भारतीय मूल के अमेरिकी राजनीतिक टिप्पणीकार और कॉमेडियन हसन मिन्हाज हैं. इस सूची में 20वें स्थान पर कीनियाई मैराथन धावक एलिउड किपचोगे हैं.
टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने वाई-फाई कॉलिंग लांच की
टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने वाई-फाई कॉलिंग को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. ग्राहक इस सर्विस के जरिए वॉयस और वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे. रिलायंस जियो ने 08 जनवरी 2019 को अपने ग्राहकों को एक और नया तोहफा दिया है. यह सर्विस किसी भी वाई-फाई पर और भारत में प्रत्येक जगह काम करेगी. रिलायंस जियो की वाई-फाई सेवा VoWi-Fi के नाम से जानी जायेगी. सभी जियो उपयोगकर्ता, मौजूदा नंबरों के साथ, कॉल करने या प्राप्त करने के लिए वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग करने में सक्षम होंगे. रिलायंस जियो ने कुछ दिन पहले दिल्ली-एनसीआर और चेन्नई सर्कल में यह सेवा शुरू की थी, लेकिन इसे 16 जनवरी तक पूरे देश में शुरू कर दिया जाएगा.
06 January 2020
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत बने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस
जनरल बिपिन रावत ने 01 जनवरी 2020 को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का पदभार संभाल लिया. वे अब जल, थल और वायु तीनों सेनाओं के बीच समन्वय का काम करेंगे. बिपिन रावत 31 दिसंबर 2019 को सेना प्रमुख के पद से रिटायर हो गए. बिपिन रावत के रिटायर होने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे देश के अगले सेनाध्यक्ष नियुक्त हो गए. केंद्र सरकार ने एक दिन पहले ही CDS पोस्ट के लिए सेना के नियमों में संशोधन कर उम्र की सीमा को बढ़ाकर 65 साल किया था. रक्षा मंत्रालय द्वारा इसकी अधिसूचना जारी की गई थी. सेना प्रमुख जनरल
03 January 2020
भारत ने बनाया रिकॉर्ड, नए साल के पहले दिन जन्म लिए 67385 बच्चे
भारत में नए साल के दिन 01 जनवरी 2020 को कुल 67,385 बच्चों ने जन्म लिया, जोकि विश्व के किसी भी देश की तुलना में सबसे अधिक है. संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के मुताबिक, नए साल में विश्वभर में लगभग 3,92,078 बच्चों ने जन्म लिया है. यूनिसेफ की ओर से जारी की गई 190 देशों की सूची में भारत सबसे ऊपर है. नए साल पर 2020 की पहली तारीख को पूरी दुनिया में भारत का स्थान पहला है, जहां 67,385 बच्चे पैदा हुए. इसके बाद दूसरे स्थान पर चीन है जहां 46,299 बच्चों ने जन्म लिया.
Subscribe to:
Posts (Atom)