मुंबई में 20 फरवरी 2021 को दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी गई. इस अवार्ड समारोह में फिल्मी सितारों ने जमकर जलवे बिखेरे. सुशांत सिंह राजपूत को दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2021 में बेस्ट क्रिटिक्स अभिनेता से सम्मानित किया गया है. इस दौरान 'तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर' को बेस्ट फिल्म का, फिल्म 'लक्ष्मी' के लिए अक्षय कुमार को बेस्ट ऐक्टर और फिल्म 'छपाक' के लिए दीपिका पादुकोण बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया. बताते चलें कि इस अवॉर्ड्स का यह पांचवा संस्करण था. आइए हम आपको बताते हैं कि किस कैटेगरी में किसको अवॉर्ड मिला है.
26 February 2021
विजय सांपला बने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के नए अध्यक्ष
विजय सांपला ने 24 फरवरी, 2021 को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है. वे वर्ष, 2014-2019 में पूर्व केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रह चुके हैं. केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, NCSC के पूर्व अध्यक्ष, भाजपा सांसद हंस राज हंस के साथ-साथ आयोग के अन्य सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे. भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किए जाने के बाद विजय सांपला ने NCSC के अध्यक्ष का पद संभाला.
24 February 2021
सऊदी अरब सरकार का बड़ा फैसला, अब महिलाएं भी सेना में हो सकेगी शामिल
सऊदी अरब ने हाल ही में महिलाओं के लिए सशस्त्र बल में प्रवेश की अनुमति दे दी है. सऊदी अरब में क्राउन प्रिंस मोहम्मद-बिन-सलमान की पहल पर महिलाओं को कई अधिकार दिए गए हैं. इसी कड़ी में अब देश की महिलाएं सेना में भी शामिल हो सकती हैं. सऊदी अरब की महिलाएं अब सेना में शामिल हो सकेंगी. सरकार ने अपनी कट्टरवादी छवि बदलने की कोशिशों में लगी घोषणा किया है कि महिलाएं सेना के तीनों अंगों यानी कि आर्मी, एयरफोर्स और नेवी में शामिल हो सकेंगी. रक्षा मंत्रालय ने एक
18 February 2021
नागोजी ओकोंजो-इवेला ने रचा इतिहास, बनी डब्ल्यूटीओ की अगली महानिदेशक
नाइजीरियाई अर्थशास्त्री नगोज़ी ओकोंजो-इवेला को विश्व व्यापार संगठन (WTO) के अगले महानिदेशक के रूप में चुना गया है. वे संगठन का नेतृत्व करने वाली पहली महिला और साथ ही पहली अफ्रीकी होंगी. नाइजीरिया के पूर्व वित्त मंत्री ओकोंजो-इविला, रॉबर्टो अजेवेदो की जगह लेंगी, जिन्होंने अगस्त 2020 में पद छोड़ दिया. खास बात यह है कि नागोजी को अमेरिकी सरकार ( US Government) का भी समर्थन मिल गया है. अबतक उन्हें दक्षिण कोरिया की यू म्योंग ही से चुनौती मिल रही थी. इन्हें डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन का समर्थन हासिल था. लेकिन उन्होंने अब अपनी दावेदारी वापस ले ली है. इसके बाद नागोजी के डब्ल्यूटीओ का महानिदेशक बनने का रास्ता साफ हो गया है.
08 February 2021
आरबीआई ने रेपो रेट 4 प्रतिशत पर बरकरार रखा
भारतीय रिजर्व बैंक ने 05 फरवरी 2021 को मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की द्विमासिक बैठक में रेपो रेट चार प्रतिशत पर बरकरार रखा है. एमपीसी के सभी सदस्यों ने एकमत से ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने का फैसला किया. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने पॉलिसी का घोषणा करते हुए कहा कि एमपीसी ने सर्वसम्मति से रेपो रेट को यथावत रखने का फैसला किया है. आरबीआई गवर्नर ने वित्त वर्ष 2021-22 में जीडीपी ग्रोथ रेट 10.5 प्रतिशत रखने का अनुमान जताया है. साथ ही चालू वित्त वर्ष की चैथी तिमाही में खुदरा महंगाई दर का लक्ष्य संशोधित कर 5.2 प्रतिशत कर दिया है. आपको बता दें कि आरबीआई की नजर राजकोषीय घाटे को कम करने पर है.
विराट कोहली लगातार चौथे साल सबसे मूल्यवान भारतीय सेलिब्रिटी बने
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को लगातार चौथे साल 2020 में सबसे वैल्युएबल सिलेब्रिटी का खिताब मिला है. इस लिस्ट में दूसरा नाम बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का है और तीसरे स्थान पर रणवीर सिंह हैं. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे मशहूर क्रिकेटर्स में से एक हैं. ब्रांड मूल्यांकन के बारे में बताने वाली कंपनी डफ ऐंड फेल्प्स ने 04 फरवरी 2021 को यह जानकारी दी. इस लिस्ट ने 5.11 करोड़ डॉलर के मूल्यांकन के साथ शाहरुख खान चौथे स्थान पर हैं. जबकि दीपिका पादुकोण 5.04 करोड़ डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर रहीं. आलिया भट्ट छठे
यूनिसेफ और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के बीच हुआ कोविड-19 टीकों के लिए दीर्घकालिक आपूर्ति समझौता
यूनिसेफ और भारत के सीरम संस्थान ने नोवावैक्स और एस्ट्राजेनेका/ऑक्सफोर्ड के टीकों के लिए दीर्घकालिक आपूर्ति समझौता किया है. बच्चों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने यह सूचित किया है कि, टीकों की 1.1 बिलियन खुराक तक लगभग 100 देशों की पहुंच होगी. भारत दुनिया के सबसे बड़े दवा निर्माताओं में से एक है और कई देशों ने कोरोना वायरस के टीकों की खरीद के लिए पहले ही अधिकारियों से संपर्क किया है. ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका के कोविशिल्ड का उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है और नोवावैक्स को यूएस-आधारित नोवावैक्स इंक. द्वारा तैयार किया गया है.
02 February 2021
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह एशियाई क्रिकेट परिषद का अध्यक्ष चुने गए
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह को 30 जनवरी 2021 को सर्वसम्मति से एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) का अध्यक्ष चुना गया. जय शाह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के प्रमुख नजमुल हसन पापोन की जगह लेंगे. इस खबर को बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरूण सिंह धूमल ने ट्विटर पर साझा किया. बीसीसीआई के मुताबिक 32 साल के जय शाह एसीसी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने वाले सबसे कम उम्र के प्रशासक हैं. जय शाह ने एजीएम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं इस सम्मान को स्वीकार करता हूं और बीसीसीआई में अपने सहयोगियों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे इस पद के लिए नामित किया और योग्य समझा.
Subscribe to:
Posts (Atom)